सरांडी में हुआ लावणी कार्यक्रम का उद्घाटन, अहेरी में पूर्व विधायक आत्राम के हाथों स्पर्धा शुरु
आयोजन सरांडी में हुआ लावणी कार्यक्रम का उद्घाटन, अहेरी में पूर्व विधायक आत्राम के हाथों स्पर्धा शुरु
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले के तिरोड़ा तहसील के मौजा सरांडी में 14 नवंबर को मंडई मेले के अवसर पर नवयुवक नाट्य मंडल द्वारा लावणी कार्यक्रम का आयाेजन किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन योगेंद्र भगत की अध्यक्षता में तिरोड़ा-गोरेगांव विधानसभा के युवा नेता रविकांत (गुड्डु) बोपचे के हाथों संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने विविध विषयों पर मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर रविकांत (गुड्डु) बोपचे सहित योगेंद्र भगत, प्रेमकुमार रहांगडाले, जया धावडे, रामसागर धावडे, ज्योति मडावी, अलकेश मिश्रा, किशोर कुंभरे, सरपंच माणिक वाणी, पुलिस पटेल रामकृष्ण लांजेवार, यशवंत दमाहे, हेमलता हरिणखेड़े, रोशन दमाहे, राजु धावडे, आशु पटले, बावनकर, साठवने तथा ग्रामवासी प्रमुखता से उपस्थित थे।
अहेरी में पूर्व विधायक आत्राम के हाथों स्पर्धा शुरु
उधर अहेरी के बोरी स्थित श्री वर्धराज स्वामी व्हॉलीबॉल क्लब की ओर से सोमवार को बोरी गांव में स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा का उदघाटन पूर्व विधायक दीपक आत्राम के हाथों किया गया। इस समय अध्यक्ष के रूप में बोरी ग्राम पंचायत के सरपंच शंकर कोडापे तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर पंचायत समिति सदस्य छाया पोरतेट, बोरी ग्रापं के उपसरपंच पराग ओल्लालवार, ग्रापं सदस्य महेश सेडमाके, पूर्व सरपंच विजय कुसनाके, मनीष मारटकर, ग्राम कोष समिति अध्यक्ष साईनाथ मडावी, शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष नरेश गड्डमवार, रमेश सिडाम समेत गांव के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।