झाबुआ: बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम की रोकथाम के लिये उडन दस्ते का गठन
झाबुआ: बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम की रोकथाम के लिये उडन दस्ते का गठन
Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-11 07:39 GMT
डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देशानुसार जिले में बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम की रोकथाम के लिये उड़न दस्ते का गठन किया गया है। यह उड़न दस्ता जिले में भ्रमण कर भिक्षावृति में लिप्त बच्चों की पहचान कर आवश्यक कार्यवाही करेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग व चाईल्ड लाईन के संयुक्त तत्वावधान में भिक्षावृति रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में सोमवार को महिला एवं बाच विकास विभाग के सहायक संचालक श्री अजयसिंह चौहान तथा श्री बालूसिंह सस्तिया द्वारा झाबुआ शहर में भ्रमण कर कार्यवाही की गई है। यह प्रक्रिया जिले के विभिन्न क्षैत्रों में निरंतर की जावेगी ताकि भिक्षावृति में लिप्त बच्चें भिक्षा से मुक्त होकर अपना सर्वांगीण विकास कर सकें।