२० खंडपीठो का हुआ गठन सिवनी, घंसौर, लखनादौन में आयोजित होंगी लोक अदालत
सिवनी २० खंडपीठो का हुआ गठन सिवनी, घंसौर, लखनादौन में आयोजित होंगी लोक अदालत
डिजिटल डेस्क, सिवनी । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पीके शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिविसेप्रा के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय सिवनी एवं तहसील न्यायालय लखनादौन एवं घंसौर में 12 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। चंद्रकिशोर बारपेटे जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में पूर्ववाद प्रकरणों के अंतर्गत धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, विद्युत एवं जल कर (गैर समझौता योग्य प्रकरणों के बाहर के) एवं अन्य समझौते योग्य आपराधिक, पारिवारिक तथा सिविल प्रकृति के प्रकरण एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के अंतर्गत समझौते योग्य आपराधिक प्रकरण धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी केस, मोदुक्षदा प्रकरण, श्रम विवाद, विद्युत प्रकरण, वैवाहिक विवाद प्रकरण, भूअर्जन विवाद प्रकरण, सर्विस मैटर्स, रेवेन्यू प्रकरण (जो केवल जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लंबित हैं) एवं अन्य सिविल प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय सिवनी में तहसील न्यायालय लखनादौन एवं घंसौर सहित 20 खण्डपीठों का गठन किया गया है।