वनकर्मियों ने कहा फोर्स का दर्जा दें या शस्त्र वापस लें
कटनी वनकर्मियों ने कहा फोर्स का दर्जा दें या शस्त्र वापस लें
डिजिटल डेस्क, कटनी।विदिशा जिले के लटेरी में वनकर्मियों की गोली से लकड़ी तस्कर की मौत पर एफआईआर दर्ज करने से प्रदेश के वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों में असंतोष है। कटनी वन मंडल अधिकारी-कर्मचारियों, मप्र वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर एफआईआर पर रोक लगाने, वन कर्मचारियों को पुलिस की तरह फोर्स का दर्जा देने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि वनमंडल विदिशा के वन परिक्षेत्र लटेरी में लकड़ी चोरों से आत्मरक्षा के लिए चलाई गोली में तस्कर की मौत पर पुलिस ने वनकर्मियों के खिलाफ हत्या एवं हत्या के प्रयास का अपराध कायम किया और मृतक के आश्रित को 25 लाख रुपये की शासन ने सहायता दी, जिससे वन कर्मियों का मनोबल पूरी तरह टूट चुका है। ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसी स्थिति वन कर्मियों को शासन से दी गई बंदूक एवं रिवाल्वर औचित्यहीन हो गईं। वनकर्मियों ने कहा जब आत्मरक्षा का अधिकार नहीं है तो बंदूक और रिवाल्वर वापस ले ली जाएं। ज्ञापन में वन कर्मियों पर दर्ज एफआईआर निरस्त की जाए।