गश्त के लिए निकले वन अमले को डंपर ने मारी टक्कर,एक कर्मी की मौत दो घायल

सिवनी गश्त के लिए निकले वन अमले को डंपर ने मारी टक्कर,एक कर्मी की मौत दो घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-01 11:52 GMT
गश्त के लिए निकले वन अमले को डंपर ने मारी टक्कर,एक कर्मी की मौत दो घायल

डिजिटल डेस्क , सिवनी। बरघाट परिक्षेत्र अंतर्गत चंदनबाग के पास खडे गश्ती दल  को एक डम्पर ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर वनरक्षक गणेश सनोडिया की मौत हो गई है। वही अन्य दो घायल हो गए। घायलों को  जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
बरघाट परिक्षेत्र अधिकारी योगेश पटेल ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यिानी रात्रि में परिक्षेत्र अंतर्गत चंदनबाग के पास गश्ती दल का वाहन एमपी 02 5034 डीजल खत्म होने के कारण खडा था। इस दौरान गश्ती दल में शामिल वनरक्षक पवन कुमार बोपचे , रमेश उइके व गणेश सनोडिया वहां पर खडे थे। इस दौरान अरी की ओर से तेजी से आ रहे डम्पर क्रमांक एमपी 22 एच 4437 ने पीछे से सरकारी वाहन को टक्कर मारते हुए गणेश सनोडिया को रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर वनरक्षक गणेश सनोडिया की मौत हो गई। वहीं अन्य पवन कुमार बोपचे एवं रमेश उइके को घायल हो गए। घटना की जानकारी अरी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रहीहै। घटना क्रम में डम्पर चालक फरार हो गया जबकि कडेक्टर को पकड लिया गया है। पुलिस ने मृतक गणेश सनोडिया की पंचनामा कार्रवाई उपरांत मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News