देव्हारी वन परिसर में वन विभाग ने किया 9 जल तालाब का निर्माण

बुलढाणा देव्हारी वन परिसर में वन विभाग ने किया 9 जल तालाब का निर्माण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-14 13:00 GMT
देव्हारी वन परिसर में वन विभाग ने किया 9 जल तालाब का निर्माण

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। ज्ञानगंगा अभयारण्य में उत्तर देव्हारी वन परिसर के पास मार्ग के करीब वन्य जीवों के लिए जल तालाब थे। किंतु इससे वन्यजीव पानी के लिए मार्ग पर आने से कई बार दुर्घटना के शिकार होते थे। वन्यजीवों की दुर्घटना में हो रही मौतें रोकने हेतु वन्यजीव सोयरे परिवार ने वन विभाग से एक ज्ञापन के जरिए वन परिसर में ही जल तालाब निर्माण करने कि मांग की थी, इस मांग की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने मार्ग के करीब स्थित जल तालाब बंद कर ज्ञानगंगा अभायारण्य देव्हारी वन परिसर में 9 कृत्रिम जल तालाबों का निर्माण किया है। इन जल तालाबों में एक दिन पश्चात टैंकर से पानी भरा जाता है। एेसी जानकारी वनरक्षक सूर्यवंशी व वन मजदूर तेजराव राठोड़ ने वन्यजीव सोयरे परिवार को दी। इस समय वन्यजीव सोयरे जयंतकाका हिंगे, श्रीकांत पैठणे, प्रशांत राऊत व नितीन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News