खाद्यान्न पात्रता पर्ची मिलने से दूर हुई भरण-पोषण की चिंता (खुशियों की दास्तां)
खाद्यान्न पात्रता पर्ची मिलने से दूर हुई भरण-पोषण की चिंता (खुशियों की दास्तां)
डिजिटल डेस्क, रायसेन। प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उचित मूल्य पर राशन प्रदाय किया जाता है। कोराना महामारी के कठिन समय में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा माह सितम्बर 2020 में अन्न उत्सव के तहत सम्पूर्ण प्रदेश के ऐसे 37 लाख कमजोर वर्ग के लोगों को जिनके पास राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्रता पर्ची नहीं थी, उन्हें पात्रता पर्ची जारी की गई। जिससे कि इन सभी पात्र लोगों को अब प्रतिमाह नियमित रूप से शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त होने लगा है। रायसेन के वार्ड नम्बर-06 निवासी फोजिया बी भी उन हितग्राहियों में शामिल हैं जिन्हें अन्न उत्सव के तहत पात्रता पर्ची प्रदान की गई थी और अब उन्हें प्रतिमाह राशन भी प्राप्त हो रहा है। फोजिया बी बताती है कि गरीबी रेखा में होने के बाद भी पात्रता नहीं होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पाता था, जिससे उन्हें परिवार के भरण-पोषण में बड़ी कठिनाई होती है। लेकिन पात्रता पर्ची मिलने के बाद उन्हें सरकारी राशन दुकान से प्रतिमाह राशन प्राप्त हो जाता है, जिससे उनकी और परिवार की भरण-पोषण की चिंता दूर हो गई है।