खुर्सापार चेक पोस्ट पर पांच लाख की नकदी जब्त
खुर्सापार चेक पोस्ट पर पांच लाख की नकदी जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सावनेर में मध्यप्रदेश की तरफ से कार में नागपुर लाई जा रही पांच लाख रुपए की नकदी जब्त की गई। कार की जांच के दौरान यह नकद मिली। मध्यप्रदेश सीमा पर आरटीओ का चेक पोस्ट है। इसी चेक पोस्ट पर विधानसभा चुनाव आचार संहिता एसएसटी पथक द्वारा हर वाहन की जांच की जा रही है। 28 सितंबर को शाम करीब 6 बजे वाहन क्रमांक एमएच-49, बीबी-9860 की जांच की। नीले रंग के बैग से 5 लाख रुपए की नकद राशि जब्त की गई। बैतूल से तेजस पटेल व वरूण चौहान नागपुर निवासी दोनों यह राशि बैतूल निवासी प्रतीक निनावे के पास से दवा का कारोबार करने के लिए लाने की जानकारी जांच पथक को दी। इस राशि का पंचनामा कर राशि सावनेर तहसील कार्यालय के कोषागार में रखी गई है। कार्रवाई में तहसीलदार दीपक कारंडे, नायब तहसीलदार चैताली दराडे के मार्गदर्शन में एससएसटी पथक क्रमांक 9 के संजय सावरकर, दिलीप टेंभेकर, डांगोरे, निशांत पोटवार, पंकज बल्कि, राजेन्द्र उबाले ने हिस्सा लिया।