झाबुआ: फिट इण्डिया फ्रीडम रन सम्पन्न

झाबुआ: फिट इण्डिया फ्रीडम रन सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-05 11:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ शारीरिक गतिविधि,खेलकूद को नागरिकों के दैनिक जीवन का एक अंग बनाने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर 2020 गांधी जयन्ती के अवसर पर फिट इण्डिया फ्रीडम रन का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। फिट इण्डिया फ्रीडम रन बस स्टैण्ड से प्रारम्भ होकर जेल तिराहा, गेल तिराहा, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाईन, राजगढ नाका, गोपाल कालोनी, भण्डारी पेट्रोल पम्प होते हुए मैन गेट कालेज मैदान झाबुआ पर सम्पन्न हुई, कालेज मैदान पर महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता के द्वारा पुष्पांजलि दी गई। फ्रीडम रन का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता के द्वारा किया गया। फ्रीडम रन में 2 स्थलों पर प्रतिभागियों के लिये पुलिस लाईन झाबुआ एवं कालेज मैदान झाबुआ पर नीम्बु पानी एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा की गई थी। फिट इण्डिया फ्रीडम रन में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया, सभी प्रतिभागियों का ई.पंजीयन किया गया एवं फिट इण्डिया की ओर से सभी प्रतिभागियों को ई.सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय श्री विजय डाबर श्री आनंद वास्केल, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी विजय कुमार सलाम, योगेश गुप्ता, नरेश पुरोहित, मनोज पाठक, जयन्तीलाल परमार, जेवेन्द्र बोराडे, शिफाली मसीह, देवश्री नाय, प्रिया हटिला, नितीन डामर, दिनेश डामोर, हेमराज गणावा, सूर्य प्रताप सिंह, विजय बारिया, विजय गामड, फुलसिंह, भमरू मेडा, दुलेसिंह आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं जनता में स्वास्थ्य जागरूकता लाने के लिये प्रत्यक्ष.अत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले समस्त सहयोगियों का जिला क्रीडाधिकारी आदिवासी विकास विभाग कुलदीप धाबाई द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Similar News