बालाघाट में मिला कोरोना पाँजिटिव का पहला मरीज 

बालाघाट में मिला कोरोना पाँजिटिव का पहला मरीज 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-20 10:05 GMT
बालाघाट में मिला कोरोना पाँजिटिव का पहला मरीज 

डिजिटल डेस्क बालाघाट । जिले की खैरलांजी तहसील के ग्राम भजियादंड का एक व्यक्ति कोरोना पाजेटिव पाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे ने बताया कि वह पुणे से आया था और उसकी कांटेक्ट हिट्री निकाली जा रही है। उसे पहले ही क्वेरंटाईन किया गया था। उक्त के मरीज बुखार की वजह से 16 मई को अस्पताल आया था खैरलांजी के अस्पताल  में ही भर्ती है जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मरीज मुंबई से अपने गांव भजिया दंड  अमई  आया हुआ था उसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है लोहार समाज से है
 जिला अब तक एक भी कोरोना पाजेटिव मरीज नहीं होने के कारण ग्रीन जोन में था। लेकिन अब यह जिला भजियादंड में एक कोरोना पाजेटिव केस मिलने से ग्रीन जोन से रेड जोन में आ गया है। यह बालाघाट जिले का पहला कोरोना पाजेटिव केस है। बालाघाट जिले में एक लाख 3 हजार से अधिक लोग वापस आये है। इनमें से बहुत से लोग चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर, पुणे, औरंगाबाद, अहमदाबाद, अहमदनगर, सूरत, इंदौर, भोपाल आदि रेड जोन से भी आये है। बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम जनता से अपील की गई ।
 

Tags:    

Similar News