आग का गोला बन गया सड़क पर दौड़ता ट्रक, ड्रायवर ने कूदकर जान बचाई 

आग का गोला बन गया सड़क पर दौड़ता ट्रक, ड्रायवर ने कूदकर जान बचाई 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-31 13:55 GMT
आग का गोला बन गया सड़क पर दौड़ता ट्रक, ड्रायवर ने कूदकर जान बचाई 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के कटनी दमोह मार्ग पर गत देर रात्रि में एक ट्रक में अचानक आग भड़क गयी। जिससे वाहन क्रमांक एमपी-05-जी-7470 धूं-धूं कर जल गया। घटना के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार रैपुरा थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बतलाया कि ट्रक सागौनी स्टेशन से रेलवे का समान लेकर सलैया स्टेशन की ओर कटनी दमोह मुख्य मार्ग से गुजर रहा था अचानक ब्रेक लगाने पर टायर से निकली चिंगारी ने उग्र रूप ले लिया और ट्रक में आग भड़क गई। आग को विकराल होते देख वाहन चालक उतर कर दूर भाग गया तथा घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी ।जब तक आग बुझाने के लिये दमकल वाहन मौके पर पहुंचा तब तक ट्रक वाहन पूरी तरह से जल कर खाक हो चुका था। थाना रैपुरा पुलिस ने आगजनी का मामला कायम कर घटना से संबंधित जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। 

आग में झुलसी महिला ने दमोह मे तोड़ा दम
जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोल करिया में आज सुबह 7 से 8 बजे के बीच एक 30 वर्षीय महिला के जलने की खबर से सनसनी फैल गयी ।  घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मृत महिला अंकिता पति भगवानदास पटेल उम्र 30 वर्ष को जली हुयी अवस्था में  पुलिस को सूचना दिये बिना परिजन सीधे दमोह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां पर महिला की मौत होने के बाद घटना की जानकारी पन्ना पुलिस कंट्रोल रूम को  दी गयी। जिसके बाद पन्ना जिले की पुलिस हरकत में आयी और ाना सिमरिया प्रभारी आशाराम अहिरवार द्वारा सहायक उपनिरीक्षक आर.पी.प्रजापति को पुलिस टीम के साथ घटना स्थल ग्राम कोल करिया भेजा गया। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद परिवार का कोई भी सदस्य न मिलने के चलते घटना स्थल को ताला लगा कर सुरक्षित किया गया है। इसके साथ ही थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि गांव में महिला के संबंध में पूछ-तांछ की गयी जिसमें लोगों द्वारा बताया गया कि मृत महिला के पति की पहली पत्नि पूर्व में मृत हो चुकी थी जिसके बाद सतना जिले में भगवानदास द्वारा दूसरा विवाह किया गया था और अंकिता पटेल की उसके पूर्व पति से एक तीन वर्ष की पुत्री है । 
 

Tags:    

Similar News