नपा के फिल्टर प्लांट में लगी आग, हजारों की सामग्री जलकर हुई खाक
बड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू नपा के फिल्टर प्लांट में लगी आग, हजारों की सामग्री जलकर हुई खाक
डिजिटल डेस्क दमोह/हटा । मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे नगर पालिका परिषद हटा के परिसर में स्थित फिल्टर प्लांट में अचानक आग लगने से धुएं का गुबार उठने लगा। फिल्टर प्लांट के बाहर ही कुछ कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने धुआं देखकर आग लगने की आशंका जताई और तुरंत ही अन्य कर्मचारियों को सूचना दीं। आग लगने की सूचना मिलते ही पालिका के कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जिसके बाद कुछ कर्मचारियों ने सूझबूझ से विद्युत विभाग में सूचना देकर बिजली लाइन बंद कराई एवं तुरंत ही फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मियों को बुलाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। नगर पालिका फिल्टर प्लांट के जल प्रदाय प्रभारी राम विशाल मिश्रा ने बताया कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग लगने से लगभग 100 से ज्यादा ब्लीचिंग पाउडर की बोरियां, लाइट फिटिंग का सामान, कुर्सी व अन्य सामाग्री जलकर खाक हो गई है। प्रभारी मिश्रा का कहना है कि अगर आग बिल्डिंग में नीचे की तरफ बढ़ जाती तो भारी नुकसान हो सकता था। इधर कुछ लोग आग लगने का कारण कई वर्षों से फिल्टर प्लांट की विद्युत लाइन का मेंटेनेंस नहीं होना भी बता रहे हैं।