बसादेही के दो मृतक बालाकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता बासादेही पहुंचकर स्वस्थ्य मंत्री ने शोक व्यक्त कर परिजनों को बंधाया ढांढस
बसादेही के दो मृतक बालाकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता बासादेही पहुंचकर स्वस्थ्य मंत्री ने शोक व्यक्त कर परिजनों को बंधाया ढांढस
डिजिटल डेस्क, रायसेन। बेगमगंज तहसील के बासादेही ग्राम मे दो बालाकां की डूबने से हुई मृत्यु पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने शोक प्रकट करते हुए परिजनों को चार-चार लाख रुपए को आर्थिक सहायता की घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और पूर्व मंत्री एवं सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह बेगमगंज तहसील के ग्राम कोरोला पहुंचकर स्वर्गीय श्री उदयराम यादव की गंगाजली पूजन में शामिल हुए। उन्होंने ने श्रद्धा सुमन अपर्तित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान डॉ चौधरी को ग्राम बासादेही में दो बालकों की पानी में डूबने से मृत्यु की सूचना मिलने पर वे बासादेही पहुंच कर मृतक बालकों के असमयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने मृत बालकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। ग्राम बासादेही निवासी 14 वर्षीय निलिख पिता रामप्रसाद और अनुज पिता लक्ष्मी नारायाण सिलावट की पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इसके साथ ही गुजरात की एक फैक्टी में काम करते हुए अपना एक हाथ गवाने वाले बासादेही निवासी देवीसिंह को आर्थिक सहायता दिलाने के भी निर्देश दिए।