माईक्रो आब्जर्वर का अंतिम प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

माईक्रो आब्जर्वर का अंतिम प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-10 09:31 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अशोकनगर। विधानसभा उप‍निर्वाचन 2020 के लिए 10 नवम्‍बर को होने वाली मतगणना के लिए नियुक्‍त माईक्रो आर्ब्‍जवर का अंतिम प्रशिक्षण सामान्‍य प्रेक्षक श्री संजय पोपली एवं श्री महेन्‍द्र प्रसाद की उपस्थिति में कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में सम्‍पन्‍न हुआ। प्रशिक्षण में प्रेक्षकद्वय ने कहा कि मतगणना का कार्य काफी महत्‍वपूर्ण होता है। पूरी सावधानी एवं पारदर्शिता के साथ कराये जाना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि हर गणना टेबल पर एक - एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इस प्रकार एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात किए जायेंगे। मास्टर ट्रेनर श्री झॉ ने बताया कि प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक व एक गणना सहायक की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा प्रत्येक टेबल पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य के लिए नियुक्त गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायकों का रेडमाईजेशन किया जाएगा।जिसके आधार पर 10 नवम्‍बर को संबंधित विधानसभा की गणना टेबिल का पता चलेगा कि किस गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायक की ड्यूटी किस टेबल पर होगी। प्रशिक्षण में गणना पर्यवेक्षक तथा गणना सहायकों के दायित्वों के साथ ही मतगणना प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा गणना अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था के संबंध में भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण मे बताया गया कि मतगणना में केवल कंट्रोल यूनिट का ही उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कंट्रोल यूनिट के माध्यम से मतगणना संबंधी प्रक्रिया का डिमोस्ट्रेशन कर विस्तार से समझाया तथा गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायकों की शंकाओं का समाधान भी किया। मास्टर ट्रेनर झॉ ने डाक मत पत्रों की मतगणना के संबंध में विस्तार से समझाइश दी। उन्होंने बताया कि पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी। डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के तीस मिनिट बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हो सकेगी।

Similar News