गुटखा माफिया के खिलाफ एफडीए और पुलिस प्रशासन चलाएं संयुक्त अभियान- गृहमंत्री

बुलढाणा गुटखा माफिया के खिलाफ एफडीए और पुलिस प्रशासन चलाएं संयुक्त अभियान- गृहमंत्री

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-28 10:58 GMT
गुटखा माफिया के खिलाफ एफडीए और पुलिस प्रशासन चलाएं संयुक्त अभियान- गृहमंत्री

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। महाराष्ट्र में गुटखाबंदी लागू की गई है। उसका कड़ाई से पालन भी किया जा रहा है। इसके बाजवूद अन्य राज्य से गुटखा माफिया गुटखा लाकर उसकी बिक्री कर रहे हैं। जिससे अन्य राज्य से आनेवाला गुटखा रोकने के लिए सीमा पर जांच कड़ी की जाए, उसी तरह गुटखा यातायात एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने दिए हैं। गुटखा, पान मसाला, सुगंधित तंबाकू तथा सुपारी, खर्रा, मावा इन जैसे प्रतिबंधित खाद्यपदार्थों का उत्पादन एवं बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने के संदर्भ में गृहमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रालय में बैठक आयोजित की गई थी, इस समय उन्होंने यह निर्देश दिए। इस बैठक में अन्न एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगणे, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, प्रधान सचिव संजय सक्सेना, अन्न एवं औषधि प्रशासन आयुक्त परिमल सिंह, अतिरिक्त पुलीस महासंचालक राजेंद्र सिंह, सहसचिव दौलत देसाई समेत विविध विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। प्रतिबंधित पदार्थों की बंदी को लागू अन्न एवं औषधि प्रशासन विभाग व्दारा पुलिस विभाग के मदद से की जा रही है। लेकिन परराज्य से बड़े पैमाने पर गुटखा अवैध तरीके से राज्य में लाया जाता हैं, उसी तरह वितरण एवं बिक्री की जाती है। जिसके लिए अन्न एव औषधि प्रशासन, पुलिस विभाग संयुक्त मोहिम चलाए, उसी तरह पुलिस विभाग इन सभी अन्नपदार्थों का उत्पादन, बिक्री, संग्रह, वितरण एवं यातायात करने वालों पर अधिक ध्यान देकर प्रभावी तरीके से कार्रवाई करें, उसी तरह प्राप्त शिकायतों की तुरंत दखल लेकर कार्रवाई करने के निर्देश वलसे पाटील ने इस समय दिए।

सीमाक्षेत्र में सख्ती बरतने से दूसरे प्रांतों से नहीं आ पाएगा गुटखा- डा. शिंगणे 

अन्न एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. शिंगणे ने अन्य राज्य से अपने राज्य में आने वाले गुटखा को रोकने के लिए सीमा क्षेत्र में खबरियों का नेटवर्क मजबूत कर गुटखा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करें। उसी तरह पुलिस महकमा भी कड़ी कार्रवाई करंे, जिससे संबधितों पर वर्चस्व स्थापित कर सकेंगे, ऐसा बताया।

Tags:    

Similar News