युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

सतना युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-11 09:01 GMT
युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। ताला थाना क्षेत्र के नैनपुर गांव में डेढ़ साल पहले युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई पीसी कोल ने बताया कि नैनपुर निवासी विकास त्रिपाठी की बहन का विवाह लखौरी बाग रीवा के निवासी संदीप पांडेय 30 वर्ष के साथ हुआ था, मगर आरोपी अपने पिता बृजबिहारी पांडेय 55 वर्ष के साथ मिलकर शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी को प्रताडि़त करने लगा। बहन से यह बात पता चलने पर विकास ने रीवा जाकर पिता-पुत्र को समझाने का प्रयास किया, मगर आरोपियों ने उसके साथ भी अभद्रता की, जिससे आहत होकर गांव लौटते ही जुलाई 2020 में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
सुसाइड नोट की भोपाल में हुई जांच:-
मौत से पूर्व उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें अपनी मौत के जीजा और उसके पिता को जिम्मेदार ठहराया था। उक्त सुसाइड नोट की जांच भोपाल में विशेषज्ञ से कराई गई, जिसकी रिपोर्ट आने में 18 महीने का वक्त लग गया, मगर जैसे 9 जनवरी को रिपोर्ट ताला पुलिस को मिली और सुसाइड नोट की सत्यता प्रमाणित हुई तो पूर्व में जुटाए गए साक्ष्यों के साथ मिलाकर आईपीसी की धारा 306, 34 की कायमी कर ली गई। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को रीवा से गिरफ्तार कर सोमवार को अमरपाटन न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को मैहर जेल भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News