विद्युत वितरण उपकेंद्र निर्माण के लिए किसानों का विरोध

अनशन की चेतावनी विद्युत वितरण उपकेंद्र निर्माण के लिए किसानों का विरोध

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-28 12:42 GMT
विद्युत वितरण उपकेंद्र निर्माण के लिए किसानों का विरोध

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। जिले के सिंदखेड़ राजा तहसील अंतर्गत ग्राम रताली स्थित गुट क्रमांक २ में प्रस्तावित २३/११ केवी विद्युत वितरण कंपनी के उपकेंद्र का निर्माण न करें, ऐसी मांग ग्राम रताली के अतिक्रमण धारक किसानों ने २७ अप्रैल को एक ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी से की है। मांग पूरी न करने पर बुधवार ४ मई से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन करने की चेतावनी किसानों ने दी है। ज्ञापन के अनुसार ग्राम रताली स्थित गुट क्र. २ में विद्युत वितरण कंपनी का २३/११ केवी उपकेंद्र तैयार करने के बारे में ग्रामपंचायत रताली की गतीविधियां शुरू हुई है। किंतु जिस गुट क्र. २ में उपकेंद्र का निर्माण करने के लिए सम्बन्धित ग्रापं ने प्रस्ताव दिया है। वह भूमि रताली निवासी दलित समाज के व्यक्ति के कब्जे में सन १९९० के पूर्व से है। प्रस्तावित विद्युत वितरण कंपनी के उपकेंद्र निर्माण के लिए भूमि संपादित करने के संदर्भ में ग्रापं रताली द्वारा प्रस्ताव समेत अन्य दस्तावेज विद्युत वितरण कंपनी को सौँपे हैं। किंतु इस मामले में किसी भी प्रकार की जांच-पड़ताल करे बिना यह प्रस्ताव विद्युत कंपनी को सौँपा गया है। ग्रापं की महिला सरपंच दलित व्यक्ति की जमीन छीनने का प्रयास कर रही है, ऐसा आरोप भी ज्ञापन में किया गया है। ज्ञापन पर भानुदास खिल्लारे, भीमराव जाधव, सिंधु जाधव, राम मोहिते, शोभा जाधव के हस्ताक्षर हैं।
 

Tags:    

Similar News