मंडी समिति में अचानक खरीदी बंद होने से किसानों को परेशानी
हल्दी की आवक बढ़ी मंडी समिति में अचानक खरीदी बंद होने से किसानों को परेशानी
डिजिटल डेस्क, रिसोड़। तहसील में हल्दी कटाई का मौसम अंतिम चरण में है और तहसील के किसान हल्दी की फसल ले रहे है । रिसोड़ कृषि उपज मंडी समिति में हल्दी बिक्री का दिन होता है इस कारण हल्दी बिक्रीवाले दिन हल्दी उत्पादक किसानों की तादाद बढ़ गई है । अच्छा मूल्यदर देखते हुए 21 अप्रैल को हल्दी की बड़े पैमाने पर आवक हुई और अचानक 4 बजे से खरीदी निलामी बंद की गई । मार्केट कमिटी के सचिव ने किसानों को बिना कोई पूर्व सूचना दिए हल्दी की खरीदी बंद कर दी । ऐसे में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना होने से मार्केट में अपना माल रखा हुआ होने से किसान घबरा गए । यदि अचानक बारिश होती है तो किसानों को होनेवाले नुकसान की भरपाई कौन देंगा, ऐसा प्रश्न इन किसानों में मन मंे उपस्थित हो रहा था । इस समय सभी किसानों ने विनंती की कि रात 10 बजे तक निलामी शुरु रखी जाती है तो फिर हल्दी की निलामी ही क्यों 4 बजे बंद की जाती है । अनेक किसानों ने फोन पर सचिव से बात तो सचिन ने बताया कि मै छुट्टी पर हुं और आज कुछ भी नहीं कर सकता । उन्होंने कल निलामी होने की बात कही ।