पार्षद पद के 15 प्रत्याशियों को नोटिस जारी, सूचना के बाद भी प्रस्तुत नहीं किया व्यय लेखा

कटनी पार्षद पद के 15 प्रत्याशियों को नोटिस जारी, सूचना के बाद भी प्रस्तुत नहीं किया व्यय लेखा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-08 06:44 GMT
पार्षद पद के 15 प्रत्याशियों को नोटिस जारी, सूचना के बाद भी प्रस्तुत नहीं किया व्यय लेखा

डिजिटल डेस्क, कटनी । नगर निगम कटनी के 15 पार्षद प्रत्याशियों को व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया है। एक दिन पहले 13 पार्षद प्रत्याशियों को भी नोटिस जारी किए गए थे। सहायक रिटर्निंग आफीसर नगर निगम ने बताया कि जारी निर्देशों के परिपालन में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन  के आदेशों के माध्यम से  सूचित किया गया है  किन्तु इसके बावजूद भी पार्षद पद के 15 अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि में निर्वाचन व्यय का लेखा निरीक्षण कराये जाने में असफल रहेे एवं निर्धारित प्रोफार्मा में व्यय का लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया। पार्षद पद के जिन 15 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है उनमें इंदिरा गांधी वार्ड के सुशील पप्पी साहू एवं ऋषभ पटैल, राम मनोहर लोहिया वार्ड के राजू मास्टर, राजीव गांधी वार्ड से कल्पना कैलाश नाथ पाठक, आचार्य विनोवा भावे के राजू प्रभाकर,  रफी अहमद किदवई वार्ड सुनीता विनोद श्रीवास हैं। इनके अलावा श्री रामजानकी हनुमान वार्ड के अंजली ओमप्रकाश चौधरी एवं रागिनी मनोज गुप्ता, शिवाजी वार्ड के सुनील श्रीवासए अंबेडकर वार्ड के दो अभ्यर्थी अजय कुमार एवं संतोष सिंह आर्य, रधुनाथगंज वार्ड के श्रीयांश हनि बरसैंया, मदन मोहन चौबे वार्ड अलका गौंड, नेहरू वार्ड से बिन्दु धरमपाल सिंह, सीएलपी पाठक वार्ड से कुसुम अवस्थी  के विरूद्ध मप्र नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 14.ख अर मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 32 .ख में निहित प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है।
आचार संहिता उल्लंघन पर तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अटैच स्थानीय निर्वाचन के आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी प्राप्त  शिकायतों के आधार पर तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला एवं बाल विकास परियोजना कटनी शहरी में संलग्न कर संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका को आंगनबाड़ी केन्द्र का प्रभार तत्काल प्रभाव से सौंपने का आदेश जारी किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह द्वारा गुरूवार को इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती सौंधिया, संगीता रैकवार एवं उषा यादव को आदर्श आचरण संहिता समाप्ति तक कटनी परियोजना कार्यालय में संलग्न किया गया है। साथ ही यहां के आंगनबाड़ी सहायिकाओं क्रमश: सुनीता रैकवार, पुष्पा रैकवार और संध्या सौंधिया को आंगनबाड़ी केन्द्र का प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास परियोजना रीठी के आंगनबाड़ी केन्द्र कैना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता जैन पर पुत्री के पक्ष में चुनाव प्रचार की शिकायत प्राप्त होने पर आगामी आदेश पर्यन्त उन्हे महिला बाल विकास परियोजना रीठी में संबंद्ध किया गया है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र का समस्त प्रभार सहायिका रश्मि श्रीवास को सौंप दिया गया है। प्रशासन ने बताया कि सभी जगहों पर आचार संहिता का ठीक तरह से पालन हो। जिसके लिए अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र का भ्रमण कर लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News