आबकारी पुलिस ने चार आरोपियों से 115 पाव देशी शराब की जप्त
पन्ना आबकारी पुलिस ने चार आरोपियों से 115 पाव देशी शराब की जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय मिश्र के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार के मार्गदर्शन में अवैध शराब के भण्डारण, परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय को शिकायत मिलने पर ग्राम खजरी कुडार और ग्राम सगरा में 4 आरोपियों से 115 पाव देशी शराब प्लेन जप्त कर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आबकारी उपनिरीक्षक श्री पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जनसुनवाई में कलेक्टर पन्ना को ग्राम खजरी कुडार में ०3 व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस शिकायत की जांच करने पर ग्राम खजरी कुडार में आरोपियों के रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी ली गयी। जिसमे चरण सिंह यादव पिता रामदास यादव उम्र 41 वर्ष के मकान से 35 पाव देशी शराब प्लेन, कस्तूरा आदिवासी पिता निर्भय आदिवासी उम्र 52 वर्ष के कब्जे से 30 पाव देशी मदिरा सादा और श्रीमती चैना आदिवासी पति राजबहादुर आदिवासी के कब्जे से 26 पाव जप्त की है। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इसी तरह सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायत की जांच में ग्राम सगरा थाना सलेहा में मोतीलाल सिंगरौल पिता हीरालाल सिंगरौल के मकान से 24 पाव देशी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 का अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाई में आबकारी आरक्षक देवधर शर्मा, महिला नगर सैनिक फूलबाई, कौशल्या बाई और जितेंद्र कुशवाहा शामिल रहे।