आबकारी विभाग ने बरामद किया 32 क्विंटल महुआ लहान और 60 लीटर कच्ची शराब
आबकारी विभाग ने बरामद किया 32 क्विंटल महुआ लहान और 60 लीटर कच्ची शराब
डिजिटल डेस्क बालाघाट। लॉक डाउन के बाद ग्रामीण अंचलो में कच्ची शराब का धंधा तेजी से फल, फूल रहा है। जिसके चलते लॉक डाउन में अवैध शराब विनिर्माण, विक्रय एवं परिवहन के रोकथाम के लिए कलेक्टर दिपक आर्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी टी.एस. धुर्वे के मार्ग दर्शन में सूचना के आधार पर, सहायक जिला आब. अधिकारी एस.डी. सूर्यवंशी के नेतृत्व में अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज गत 18 मई को आबकारी वारासिवनी वृत्त के अंतर्गत बैगा मोहल्ला एवं मोहल्ले से लगी पीछे झाडिय़ों तथा रेलवे ट्रेक के किनारे रखी गई 160 बोरियो में भरकर रखी गई लगभग 32 क्विंटल महुआ लहान तथा दो अलग-अलग स्थानों से 60 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब बरामद की है।
बरामदगी कार्यवाही के बाद आबकारी अमले ने महुआ लाहन को नष्ट कर दिया तथा आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(अ), 34(1)(च) के तहत 4 अज्ञात प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस.डी. सूर्यवंशी, एम.आर. उइके, वारासिवनी वृत्त आबकारी उपनिरीक्षक प्रवीण वरकड़े, कटंगी वृत्त मदनलाल कुलस्ते, संजय इवने तथा आबकारी का अमला एवं वारासिवनी पुलिस का अमला मौजूद था।