स्कूल में बनेंगी तीन लैब, बालिका प्रसाधन,उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक

सिवनी स्कूल में बनेंगी तीन लैब, बालिका प्रसाधन,उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-12 06:37 GMT
स्कूल में बनेंगी तीन लैब, बालिका प्रसाधन,उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक

डिजिटल डेस्क ,सिवनी।उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन  एवं विकास समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ  राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी रविसिंह बघेल, जिला परियोजना समंवयक सिवनी  गोपाल सिंह बघेल भी मौजूद रहे। इस बैठक में राज्य मुख्यालय से प्राप्त आबंटन से कराए गए कार्यो की समीक्षा, नगर पालिका परिषद शिक्षा उपकर से कराए जाने वाले निर्माण कार्यो और अभी तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी, नए मरम्मत कार्य पर चर्चा, पीआईयू. द्वारा निर्माणाधीन छात्रावास भवनों की समीक्षा, खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने एवं बाउंड्रीवाल बनाने पर चर्चा, शाला प्रागंण में पुलिस हाउसिंग द्वारा तीन प्रयोगशालाओं के कक्षों का निर्माण, बालिका शौचालय की स्वीकृति कर प्रारंम्भ किए जाने पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान करने हेतु निवेदन प्रस्तुत किया गया।
कलेक्टर ने ली जानकारी
कलेक्टर ने विद्यालय की कक्षाओं का भ्रमण कर अध्यापन की जानकारी ली, स्मार्ट कक्षों का निरीक्षण प्रायोगशालाओं का निरीक्षण, खेलकूद, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
हटाया जाएगा अतिक्रमण
कलेक्टर ने यहां कराए जा रहे छात्रावास निर्माण कार्य के अवलोकन की जानकारी ली।  विद्यालय की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के लिए कदम उठाने के  निर्देश दिए।
 

Tags:    

Similar News