छह माह बाद भी मजदूरों को नही हुआ बांस कटाई का भुगतान

 छह माह बाद भी मजदूरों को नही हुआ बांस कटाई का भुगतान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-06 10:00 GMT
 छह माह बाद भी मजदूरों को नही हुआ बांस कटाई का भुगतान

ढाई सैकड़ा से अधिक मजूदरों को 70 लाख से अधिक का भुगतान बकाया
डिजिटल डेस्क चांगोटाला ।
चांगोटोला के लामटा परिक्षेत्र उत्तर उत्पादन के कूपों में बांस कटाई में लगे ढाई सैकड़ा से अधिक मजूदरों को छह माह से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नही किया गया हैं जिसके चलते मजदूरों को कोरोना संक्रमण के मौजूदा इस दौर में दो वक्त की रोजी-रोटी के साथ ही जीविका उपार्जन को लेकर आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जानकारी के अनुसार उत्तर उत्पादन लामटा परिक्षेत्र के बांस कूप मोहगांव, बटुआ, कुमझर, भोंडवा समेत अन्य एक दर्जन बांस कूपों में मजदूरो के द्वारा बांस कटाई का काम दिसम्बर 2019 से शुरू कर फरवरी 2020 तक किया गया। 
मजदूरी का भुगतान पाने विभाग का लगा रहें चक्कर 
इधर छह माह से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नही होने के चलते गरीब मजदूरों के समक्ष खाने के लाले पड़ गए है, चूंकि लॉकडाउन के दौरान जहां पांच माह तक इन मजदूरो को रोजगार से वंचित रहना पड़ा हैं वहीं अब मजदूरी के भुगतान को लेकर वे रोजाना ही विभाग के चक्कर लगा रहें है लेकिन उन्हें अब तक भुगतान नही हो सका हैं।
मजदूरो में आक्रोश 
बांस कटाई के काम में लगे स्थानीय आदिवासी ग्रामीण मजदूरों के अलावा, बैहर तहसील तथा मंडला जिले के मजदूरों ने भी बांस कटाई का काम किया हैं वहीं विभाग ने मजदूरो द्वारा काटे गए बांसो को डिपों तक पहुंचा भी दिया गया हैं। ऐसी स्थिति में अब मजदूरो के बीच खासा आक्रोश व्याप्त हैं। मजदूर  रामजी, चैनसिंह उइके, चेतन, कोमल ,संतलाल, ज्ञानचंद तथा सुखचंद का कहना है कि उनके द्वारा कई बार विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है परन्तु अब तक कोई सकारात्मक प्रयास नही किए जा सके हैं।   
बजट का रोना
विभागीय तौर पर जानकारी के अनुसार मजदूरों को भुगतान करने के लिए अब तक शासन द्वारा बजट उपलब्ध नही कराए गए हैं जिसके चलते मजदूरो का तकरीबन 70 लाख रूपए से अधिक का भुगतान बकाया हैं। विभाग के अफसरों को भी कहना रहा कि उनके द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए जानकारी शासन को भेजी जा चुकी हैं लेकिन अब तक बजट नही मिल पाया हैं। 
बजट आते ही कर दिया जाएगा भुगतान 
ढाई सैकड़ा से भी अधिक मजदूरो को अब तक मजदूरी का भुगतान नही किए जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही बजट उपलब्ध होगा वैसे ही तत्काल मजूदरों को उनकी मजदूरी का भुगतान कर दिया जाएगा। विभागीय तौर पर शासन को स्टीमेंट बनाकर भेज दिया गया हैं। 
तो करेंगे आंदोलन 
मजदूरों को अब तक मजदूरी का भुगतान नही किए जाने को लेकर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयराम उइके का कहना रहा कि जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के चलते गरीब मजदूरो को रोजगार नही मिल रहा है वहीं छह माह बाद भी उन्हें मजदूरी का भुगतान नही किए जाने से गरीब मजदूरो के समक्ष भूखे रहने की स्थिति निर्मित हो गई हैं। श्री उइके ने कहा यदि जल्द विभागीय तौर पर मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नही किया गया तो उनके द्वारा क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर सरकार के रवैये को लेकर आंदोलन किया जाएगा। 
इनका कहना हैं...
यही सही हैं कि छह माह से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद भी बांस कटाई के कार्य में शामिल ढाई सैकड़ा मजदूरों को 70 लाख से भी अधिक राशि का भुगतान नही हो सका हैं। बजट के अभाव में भुगतान अटका हैं। हमारे द्वारा विभागीय तौर पर मुख्यालय स्तर पर शासन से डेढ़ करोड़ रूपए की मांग की गई हैं ताकि मजदूरो को मजदूरी का भुगतान किया जा सके। 
ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव डीएफओ उत्तर उत्पादन वनमंडल बालाघाट
 

Tags:    

Similar News