शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान, कपास जलकर खाक

अग्निकांड शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान, कपास जलकर खाक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-16 11:16 GMT
शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान, कपास जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, अकोट। अकोला मार्ग पर कुटासा फाटे के समीप स्थित मारुती जिनिंग फैक्टरी को सोमवार दोपहर 11.30 के दौरान अचानक आग लग गई। इस आग में बड़े पैमाने पर कपास के जलने की जानकारी प्राप्त हुई है। ढाई घंटे की लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके लिए अकोट, अकोला व दर्यापुर से दमकल वाहनों को आग बूझाने के लिए काम पर लगाया गया था। आग में बड़े पैमाने पर नुकसान का अनुमान लगाया गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दहीहांडा पुलिस ने आग बूझाने में सहयोग किया। मारुती जिनिंग में चल रहे कार्य के दौरान कपास से बिनौला निकालने तथा गांठे बांधने की प्रक्रिया के बीच ही दोपहर अचानक धुएं के साथ आग की लपटें निकलने लगी। जिनिंग में कपास के ढेर लगे हुए थे। कपास को प्लास्टिक टीन शेड के नीचे रखा गया था। आग लगने के कारण प्लास्टिक शेड पिघलने से आग और बढ़ी। घटना की जानकारी मिलते ही अकोट दमकल विभाग के अधिकारी अभिषेक काले, बादल हातेकर समेत दमकल कर्मी मौके पर उपस्थित हुए। जबकि आग की स्थिति को देखते हुए अकोला महापालिका का दमकल वाहन भी आग बूझाने के लिए पहुंचा। आग किस वजह से लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन आरम्भिक अनुमान के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है। सौभाग्य से इस अग्निकांड में कोई जीवित हानि नहीं हुई। यह जिनिंग फैक्ट्री पलसोद निवासी अशोक गावंडे की बतायी गई है। पुलिस अग्निकांड की जांच कर रही है। जबकि इसी तरह की अग्निकांड की एक वारदात दर्यापुर तहसील के ग्राम येवदा में भी हुई जहां श्री साई एग्रो में अचानक आग भड़क उठी। जिसे बूझाने के लिए अकोट नगर पालिका के दमकल दल को बुलाया गया।

Tags:    

Similar News