मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं समय सीमा में सुनिश्चित करें- जिला निर्वाचन अधिकारी -

मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं समय सीमा में सुनिश्चित करें- जिला निर्वाचन अधिकारी -

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-12 09:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने सांची विधानसभा उप निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्ग, बिजली, पानी, फर्नीचर तथा रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने अधिकारियों को उपचुनाव के दौरान पूरी पारदर्शिता एवं पूर्ण निष्ठा के साथ सौपे गए दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। साथ ही उपचुनाव संबंधी सौंपे गए सभी कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अधिकारियों को स्वयं एवं अपने अधिनस्थ कर्मचारियों से आदर्श आचरण संहिता का पालन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत निरंतर कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने सी-विजिल, मतदान दलों, मीडिया सेल, एमसीएमसी, ईव्हीएम के प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने उपचुनाव संबंधी प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डाक मतपत्र की कार्यवाही पूरी गंभीरता और सजगता से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुपस्थित मतदाता की श्रेणी के अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता तथा कोविड-19 संक्रमित मतदाता को डाक मतपत्र से मत देने के लिए शामिल किया गया है। यह चिन्हांकित मतदाता इस सुविधा का लाभ ले सके, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियां आयोजित करते हुए मतदान हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विगत चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद खान, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद गुर्जर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News