आसान रही अंग्रेजी, 11111 छात्रों ने दी परीक्षा, नहीं बने नकल प्रकरण

सिवनी आसान रही अंग्रेजी, 11111 छात्रों ने दी परीक्षा, नहीं बने नकल प्रकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-18 04:40 GMT
आसान रही अंग्रेजी, 11111 छात्रों ने दी परीक्षा, नहीं बने नकल प्रकरण

डिजिटल डेस्क, सिवनी ।गुरुवार से जिले में बारहवीं के अंग्रेजी के पर्चे के साथ बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हुई। पहले दिन कुल १११११ छात्रों ने अंग्रेजी का पर्चा हल किया। छात्रों का कहना है कि प्रश्नपत्र उम्मीद से आसान रहा। जिले में शुरु हुई परीक्षाओं में एक भी नकल प्रकरण कायम नहीं हुआ। कोरोना काल के मद्देनजर परीक्षा कक्ष में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया। शुक्रवार से कक्षा दसवी की परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है।
७७ केंद्रों में १११११ छात्र
गुरुवार को जिले में बारहवीं अंग्रेजी के पर्चे के साथ परीक्षाओं की शुरुआत हुई। पहले दिन कुल १११११ छात्रों ने परीक्षा दी। सामान्य अंग्रेजी के लिए कुल दर्ज १११७९ छात्रों में से १०९६४ छात्र उपस्थित हुए। वहीं २१५ छात्र अनुपस्थित रहे। अंग्रेजी व्यवसायिक में कुल दर्ज १५० छात्रों में से १४७ छात्र उपस्थित रहे। वहीं तीन छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया। इस प्रकार कुल ११३२९ छात्रों में से २१८ छात्रों ने परीक्षा नहीं दी।
आसान रहा अंग्रेजी का पर्चा
छात्रों का पहला पर्चा आसान रहा। उत्कृष्ठ स्कूल की छात्रा रश्मि नामदेव का कहना था कि पहला पेपर उम्मीद से काफी अच्छा रहा। वहीं नियति चौरसिया ने बताया कि उन्हें पहले पेपर को लेकर काफी डर था लेकिन पेपर काफी सरल आया। अंकित शर्मा ने बताया कि यदि आने वाले पेपर भी इसी तरह के रहे तो निश्चित तौर पर उनका अच्छा डिवीजन बनेगा। इस बार जल्दी परीक्षाएं होने के कारण छात्रों को रिवीजन के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल सका है। वहीं कई दिन स्कूल भी कोरोना संकट के मद्देनजर बंद रहे।
बॉक्स
अंग्रेजी (सामान्य)
कुल छात्र १११७९
उपस्थित १०९६४
अनुपस्थित २१५
अंग्रेजी व्यवसायिक १५०
उपस्थित १४७
अनुपस्थित ३
कुल ११३२९
उपस्थित १११११
अनुपस्थित २१८
हिंदी से होगी हाईस्कूल की शुरुआत
शुक्रवार से दसवीं की परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है। जिले में हाईस्कूल की परीक्षाओं के लिए कुल ८० केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें २३३८६ छात्र दर्ज हैं। जिनमें से २२४५२ नियमित छात्र हैं। वहीं ९३४ छात्र स्वाध्यायी रूप में परीक्षा देंगे। पहले दिन हिंदी का पेपर होगा।
इनका कहना है,
जिले में पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संपन्न हुई। जिले में उडऩदस्ता दलों के द्वारा सतत निरीक्षण किया गया। जिले में कहीं से भी कोई नकल प्रकरण नहीं बना है। कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News