’चुनावों में सुरक्षात्मक स्वास्थ्य उपायों पर जोर’
’चुनावों में सुरक्षात्मक स्वास्थ्य उपायों पर जोर’
Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-23 09:03 GMT
डिजिटल डेस्क, रायसेन। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन वर्ष 2020-21 हेतु कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। प्रत्येक आम, उप निर्वाचन में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए है। दिशा-निर्देशों की कंडिका 10 में वर्णित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को कोविड-19 संक्रमण से बचाव से प्रयुक्त सामग्री हेतु मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय कार्य योजना तथा सामग्री की आवश्यकता का आकलन शीघ्र उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए गए है।