छात्रावासों व शासकीय कार्यालयों में बिजली टीमों का धावा
उप स्वास्थ्य केन्द्र में पकड़ाई बिजली चोरी छात्रावासों व शासकीय कार्यालयों में बिजली टीमों का धावा
डिजिटल डेस्क,सिवनी। बिजली कंपनी की दो दर्जन से ज्यादा टीमों ने जिले के शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, छात्रावासों, बैंकों के बिजली कनेक्शनों की जांच का सघन अभियान चलाया। अधीक्षण अभियंता पीके मिश्रा के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत एक दिन में 435 स्थानों पर जांच की गई, जिसमें 88 जगह अनियमितता पाई गई। जांच के दौरान एक दर्जन स्थानों पर सीधे खंभे से तार खींचकर बिजली चोरी करते पाया गया, तो कई जगह निर्धारित स्वीकृत भार से अधिक किलोवाट बिजली का इस्तेमाल होता मिला। जिन 88 स्थानों पर अनियमितता पाई गई है, उन सभी के पंचनामा तैयार किए गए हैं। इनमें सिवनी का शासकीय उत्कृष्ट स्कूल व आदिवासी गल्र्स हॉस्टल भी शामिल हैं। बरघाट क्षेत्र के एक निजी स्कूल में भी चोरी की बिजली का इस्तेमाल होता पाया गया है। अधीक्षण अभियंता श्री मिश्रा ने निर्देश व कार्यपालन अभियंता सिवनी एमएल साहू, कार्यपालन अभियंता लखनादौन राजेश धुर्वे की मॉनीटरिंग में चलाए गए इस एक दिवसीय अभियान के तहत जहां-जहां भी गड़बड़ी पाई गई है, वहां से वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
उप स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली चोरी
जांच के दौरान केवलारी विकासखण्ड के बगलई में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली चोरी होते मिली। यहां डायरेक्ट बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। बरघाट के पिण्डरई खुर्द स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल में भी डायरेक्ट बिजली जलते मिली। सिवनी स्थित शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के एक कनेक्शन का स्वीकृत भार 3 किलोवाट की जगह जांच के दौरान 13 किलोवाट का इस्तेमाल होते पाया गया। यहां के दूसरे कनेक्शन में भी अनियमितता मिली। दूसरा कनेक्शन 1 किलोवाट स्वीकृति का है, लेकिन 4 किलोवाट का उपयोग किया जा रहा था। इसी तरह आदिवासी गल्र्स हॉस्टल सिवनी में स्वीकृत भार 5 किलोवाट की जगह 10 किलोवाट का इस्तेमाल होते मिला।
टीमों में ये रहे शामिल
जांच के लिए गठित की गईं टीमों में सहायक अभियंता वरूण सारस्वत, संदीप धुर्वे, पवन चौधरी, शशांक चौरसिया, लेखेन्द्र बागड़े, पल्लव स्वर्णकार, शैलेन्द्र नाथ सल्लाम, संजय तिवारी, कनिष्ठ अभियंता प्रमोद सराठे, आनंद गौरई, लोकेन्द्र वर्मा, जगदीश प्रसाद परिहार,मनोज तिवारी,पंकज वर्मा, निलेश उइके,मिथलेश उइके, केके तिवारी, शरंदेन्दु पांडे, अरूण मर्सकोले, जयप्रकाश धुर्वे, राजेन्द्र कुमार, राहुल प्रकाश, जागेश्वर धुर्वे, प्रमोद करूले, भूपाल सिंह उइके, मनीष मरकाम, मुकेश कुमरे, आशीष कुरचे, नरेन्द्र ठाकरे आदि शामिल रहे।