विद्युत विभाग ने चलाया नगर में सघन चेकिंग अभियान
भदोही विद्युत विभाग ने चलाया नगर में सघन चेकिंग अभियान
डिजिटल डेस्क,भदोही। विद्युत विभाग द्वारा नगर में सघन चेकिंग अभियान बड़े ही तेजी के साथ चलाया जा रहा है। विभाग के सहायक अभियंता मीटर राहुल सुंदरम के नेतृत्व में नगर के बधंवा मर्यादपट्टी में चेकिंग की गई। जिसमें 7 के कनेक्शन काटे गए और 13 उपभोक्ताओं को ओटीएस से जोड़ा गया। विभाग की इस चेकिंग से वहां पर हड़कंप की स्थिति रही।
इस अवसर पर सहायक अभियंता राहुल सुंदरम ने बताया कि उपभोक्ता विद्युत का उपयोग तो कर रहे हैं। लेकिन अधिकांश उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं करते। हालांकि ऐसे उपभोक्ताओं को अपने बकाया का भुगतान करने के लिए विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है। इस योजना में उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों पर 100 फीसदी सर चार्ज माफ की गई है। उन्होंने कहा कि यह योजना 30 जून तक लागू है। ऐसे में उपभोक्ताओं को चाहिए कि वह इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने विद्युत बिलों का भुगतान करें। उनको किश्तों में बिजली बिल जमा करने का प्रावधान किया गया है। एसडीओ ने बताया कि इस चेकिंग अभियान में उपभोक्ताओं के बिलों की जांच की जा रही है। उनका बिल अधिक है उनको ओटीएस योजना में शामिल किया जा रहा है।