कानून का उल्लंघन नहीं कर रहीं हैं चंद्रपुर की बिजली कंपनियां, विधायकों के आरोप पर पर्यावरण मंत्री की सफाई

Electricity companies of Chandrapur are not violating the law
कानून का उल्लंघन नहीं कर रहीं हैं चंद्रपुर की बिजली कंपनियां, विधायकों के आरोप पर पर्यावरण मंत्री की सफाई
कानून का उल्लंघन नहीं कर रहीं हैं चंद्रपुर की बिजली कंपनियां, विधायकों के आरोप पर पर्यावरण मंत्री की सफाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर जिले की कोयला आधारित बिजली कंपनियों एम्को एनर्जी और साई वर्धा पॉवर लिमिटेड कानून का उल्लंघन नहीं कर रहीं हैं। पहले साई वर्धा पॉवर लिमिटेड कारखाने में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कमियां सामने आई थीं लेकिन इस मामले में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। बाद में कारखाने में कमियों को दूर कर लिया गया। इस मामले में कानून का किसी तरह का उल्लंघन नहीं हुआ था। पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने विधानसभा में यह जानकारी दी। 

यह भी देखें :इस शख्स ने की 20 शादियां, प्रापर्टी के लिए पत्नी को बना लेता था बहन 

कंपनियों ने कर लिया है सुधार
कांग्रेस के संग्राम थोपटे, BJP के आशीष देशमुख व शिवसेना के सुरेश गोरे ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए सदन का ध्यान इस मुद्दे पर खींचा था। सदस्यों के सवालों के जवाब देते हुए कदम ने बताया कि महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की गई जांच में साई वर्धा पॉवर लिमिटेड कारखाने द्वारा जुलाई 2017 में सौपीं गई रिपोर्ट में गलतियां मिलने के बाद कारखाने को नोटिस दिया गया था। इसके बाद महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण महामंडल के अधिकारियों ने जांच की तो साफ हुआ कि कंपनी ने गड़बड़िय़ों को सुधार लिया है।

Created On :   14 March 2018 10:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story