कमलनाथ सरकार का जनता को करंट, बिजली दरों में 7 प्रतिशत का इजाफा

कमलनाथ सरकार का जनता को करंट, बिजली दरों में 7 प्रतिशत का इजाफा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-10 08:23 GMT
कमलनाथ सरकार का जनता को करंट, बिजली दरों में 7 प्रतिशत का इजाफा

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (वैढन)। आंखमिचौली के खेल में एक्सपर्ट हो चुकी बिजली के साथ अब उसके बिल भी उपभोक्ताओं को खूब रूलायेंगे। दरअसल, कमलनाथ सरकार के राज में  बिजली की नई दरें जारी की गई , जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं के लिये लॉलीपॉप के रूप में एक स्लैब में कुछ राहत दी गई है। बाकी सभी स्लैब में 5 फीसदी की दर से बढ़ोत्तरी की गई है। बिजली की दरों अन्य विभिन्न श्रेणियों में कुल 7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। साथ ही फिक्स चार्ज को बढ़ाया गया। अचानक से बढ़ाई गई बिजली की दरों से हर आम-खास उपभोक्ता प्रभावित होने वाला है। अहम बात यह भी है कि बिजली की लागू हुई इन नई दरों से घरेलू उपभोक्ताओं पर दोहरी मार पड़ने वाली है, क्योंकि नई दरों से अब उसके हर महीने के खर्चे का हिसाब-किताब गड़बड़ाने वाला हैं। साथ ही बिजली की बदहाल व्यवस्था जो वह अभी तक झेल रहा था उससे भी उसे कोई राहत नहीं मिलने वाली है। यानि, बिजली का उपयोग करने के लिये उपभोक्ताओं को अब अपने हर माह के बजट को बढ़ाना होगा। इसके लिये उसे अपने अन्य आवश्यक खर्चों में कटौती करना पड़े या फिर अन्य कोई जतन करना पड़े, इससे सरकार और बिजली कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ने  वाला।

एक स्लैब में किया गया बदलाव

मप्र विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी नई बिजली दरों में 51 से 100 यूनिट के सिर्फ एक स्लैब में परिवर्तन किया गया है। इसकी जगह अब नया स्लैब 51 से 150 यूनिट का लागू होगा। 

बिजली की नई और पुरानी घरेलू दरें
खपत-                पुरानी दर-    नई दर
--------------------------------------
30 यूनिट तक-        3.10        3.25
50 यूनिट तक-        3.85        4.05
51 से 100 यूनिट-    4.70        --
51 से 150 यूनिट-    --        4.95
101 से 300 यूनिट-    6.00        --
151 से 300 यूनिट-    --        6.30
300 यूनिट से अधिक-    6.30        6.50

100 से 150 यूनिट की खपत पर फायदा

अभी तक 100 से 150 यूनिट बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 6 रूपये प्रति यूनिट की दर से बिजली का बिल देना पड़ रहा था। लेकिन अब नई दर के अनुसार 4.95 रूपये प्रति यूनिट की दर से बिल का भुगतान करना पड़ेगा। यानि, इन उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले अब 1.05 रूपये का प्रति यूनिट की दर से बिल में फायदा मिलेगा। जानकारी के अनुसार 100 से 150 यूनिट बिजली की खपत करने वालों में ज्यादातर मध्यम वर्ग के बिजली उपभोक्ता आते हैं। लेकिन अक्सर गर्मी के सीजन में जब बिजली की खपत ज्यादा बढ़ती है तो फिर इस दायरे के उपभोक्ताओं की बिजली खपत में बढ़ोत्तरी होने लगती है और ऐसे में उन्हें यह फायदा किसी काम का नहीं रहेगा। 

अस्थाई कनेक्शन की दर में भी इजाफा

जारी की गई बिजली की नई दरों में टम्प्रेरी कनेक्शन को लेकर भी बदलाव किये गये हैं। अब 500 वाट तक के टम्प्रेरी कनेक्शन में 75 यूनिट का बिल 5 रूपये की दर से लिया जाएगा। जबकि पहले टम्प्रेरी कनेक्शन को दो भागों में बांटा गया था। 300 से 500 वाट लोड वाले कनेक्शनधारियों को 75 यूनिट का बिल 4.30 रूपये की दर से देना पड़ता था। जबकि 200 से 300 वाट लोड वाले कनेक्शनधारियों को 75 यूनिट का बिल 4.17 पैसे की दर से देना पड़ता था।
 

Tags:    

Similar News