58 जिप तथा 13 पंचायत समिति की 116 सीटों के लिए चुनाव नामांकन की प्रक्रिया आज से
58 जिप तथा 13 पंचायत समिति की 116 सीटों के लिए चुनाव नामांकन की प्रक्रिया आज से
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 18 दिसंबर से आरंभ होगी। 23 दिसंबर अंतिम तारीख रहेगी। जिप चुनाव आरक्षण प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इस बीच निर्वाचन आयोग के आदेश पर घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी रखने की जानकारी जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने पत्र परिषद में दी।
ऐसी है व्यवस्था
-जिले में जिप के 58 तथा 13 पंचायत समितियों के 116 सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं।
-23 दिसंबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 24 दिसंबर को पड़ताल होगी। उसी दिन सूची जारी होगी।
-आपत्ति 27 दिसंबर तक दर्ज की जा सकेगी। 30 दिसंबर तक जिला न्यायाधीश के सामने सुनवाई में निर्णय।
-नामांकन वापस लेने की मुदत 30 दिसंबर तक रहेगी। उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव निशान दिए जाएंगे।
-आपत्ति दर्ज किए गए नामांकन 1 जनवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। उसी दिन चुनाव निशान आवंटित किए जाएंगे।
-7 जनवरी को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान। 8 जनवरी को तहसील स्तर पर मतगणना की जाएगी।
और यह भी
कन्हान-पिपरी नगर पंचायत का भी चुनाव होने जा रहा है। 9 जनवरी को मतदान और 10 जनवरी को मतगणना और उमरेड तथा भिवापुर नगर परिषद उपचुनाव के लिए 29 दिसंबर को मतदान और 30 दिसंबर को मतगणना कराने की जानकारी जिलाधिकारी ठाकरे ने दी।
8 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति
जिलाधिकारी ठाकरे ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में 13 उपजिलाधिकारी की निर्वाचन निर्णय अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है। 225 जोन अधिकारी चुनाव प्रक्रिया में कर्तव्य निभाएंगे। कुल 8 हजार 44 अधिकारी, कर्मचारियों की चुनाव प्रक्रिया में नियुक्ति की गई है।
1828 मतदान केंद्र, 1419770 मतदाता
जिप, पंचायत समिति चुनाव के लिए 1828 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें से 182 मतदान केंद्र आदर्श केंद्र निश्चित किए गए हैं। मतदान केंद्र अनुसार मतदाता सूची 11 नवंबर को अंतिम की गई है। जिप चुनाव में 14 लाख 19 हजार 770 मतदाता मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे, इसमें 6 लाख 83 हजार 72 महिला और 7 लाख 36 हजार 637 पुरुष मतदाता शामिल हैं।