खनन पट्टो के कारण कटनी में अब नहीं बनेगी हवाई पट्टी
कलेक्टर की रिर्पोट के बाद विमानन विभाग ने लिया निर्णय खनन पट्टो के कारण कटनी में अब नहीं बनेगी हवाई पट्टी
डिजिटल डेस्क,कटनी। कटनी में हवाई पट्टी के सपनों को एक बार फिर ग्रहण लग गया है। कलेक्टर कटनी की भोपाल पहुंची एक रिर्पोट के बाद विमानन विभाग ने यहां हवाई पट्टी न बनाए जाने का निर्णय लिया है। कलेक्टर की रिर्पोट के मुताबिक मझगवां में हवाई पट्टी के लिए जो भूमि चिन्हित की गई थी उसके आसपास माइनिंग के पट्टे है, जहां निरंतर खनन चलता रहता है, इससे हवाई पट्टी बनाने के मानको का उल्लंघन होता है। इस रिर्पोट प्राप्त होने के बाद अब विमानन विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा के पालन के प्रति उत्तर में लिख दिया है कि खनन पट्टे होने के कारण यहां हवाई पट्टी बनना संभव नहीं। अपने निर्णय के पक्ष में यह तर्क भी दिया कि कटनी के पास जबलपुर है जो कि करीब 94 किमी दूर है और यहां हवाई सुविधा उपलब्ध हैं।
हाल ही में पीडबल्यूडी ने भेजा था प्रस्ताव
पिछले एक दशक से चल रहें प्रयासों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी में हवाई पट्टी बनाए जाने की घोषणा की थी। पीडबल्यूडी ने इसके लिए मझगवां में 15.85 हेक्टेयर निजी भूमि चिन्हित भी कर ली। विभाग द्वारा हाल ही में 58.51 करोड़ का प्रस्ताव वित्तीय कमेटी को भेजा गया था।