सेंट्रल स्कूल के सेंटर स्किल-हब में ड्रॉपआउट कर सकेंगे पढ़ाई

सतना सेंट्रल स्कूल के सेंटर स्किल-हब में ड्रॉपआउट कर सकेंगे पढ़ाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-08 10:18 GMT
सेंट्रल स्कूल के सेंटर स्किल-हब में ड्रॉपआउट कर सकेंगे पढ़ाई

डिजिटल डेस्क  सतना। बगैर हुनर के बेरोजगार घूम रहे उन स्टूडेंट्स के लिए यह अच्छी खबर है, जो किसी वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं। भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने यहां के केन्द्रीय विद्यालय नंबर-वन में स्किल हब सेंटर की स्थापना की है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पूरे देश में ऐसे 500 विद्यालयों में स्किल हब बनाए गए हैं। योजना के तहत उन विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जो किसी भी संस्था में पढ़ाई नहीं कर रहे हैं, ऐसे स्टूडेंट्स इसमें दाखिला लेकर अपना जीवन संवार सकेंगे। साथ ही अभी जिनके पास किसी प्रकार का काम नहीं है ऐसे विद्यार्थी इस स्किल हब में कौशल प्राप्त कर सकेंगे।
नहीं लगेगी फीस, नि:शुल्क है सुविधा :—- 
फिलहाल शुरूआत में एक कोर्स के तौर पर आईटी का कोर्स शुरू किया जाएगा। इसमे डोमेस्टिक डाटा आपरेटर कोर्स को जनवरी 2022 से शुरू किया जाएगा। इसकी मान्यता राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) से प्राप्त होगी। इस कोर्स में 15 से 40 लाभार्थियों का एक बैच बनाया जाएगा। इस कोर्स के लिए लाभार्थी के उम्र 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इसके लिए लाभार्थी को किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी।
लगेगी बायोमीट्रिक हाजिरी :—— 
कोर्स के लिए लाभार्थियों को आधार युक्त बायोमैट्रिक हाजिरी देनी होगी और कम से कम 75 प्रतिशत हाजिरी होना अनिवार्य शर्त है। साथ ही कोर्स के बाद परीक्षा के बाद मंत्रालय की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इससे लाभार्थी डाटा एंट्री आपरेटर के पद के लिए प्राइवेट व सरकारी विभाग में आवेदन कर सकेंगे। इस कोर्स को करने के इच्छुक छात्र विद्यालय में 10 बजे से 03 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News