18 माह से पेटी की जरुरी सामग्री बैग में लेकर ड्यूटी कर रहे ड्राइवर-गार्ड

शहडोल 18 माह से पेटी की जरुरी सामग्री बैग में लेकर ड्यूटी कर रहे ड्राइवर-गार्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-08 11:33 GMT
18 माह से पेटी की जरुरी सामग्री बैग में लेकर ड्यूटी कर रहे ड्राइवर-गार्ड

डिजिटल डेस्क,शहडोल। रेलवे स्टेशन में धूल खाती पड़ी पेटियां कभी ड्यूटी के दौरान रेलवे के ड्राइवर और गार्ड के साथ जाती थी। दिसंबर 2020 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर द्वारा रेलवे के ड्राइवर और गार्ड की ड्यूटी के दौरान जाने वाली पेटी की व्यवस्था बंद कर दी गई। तब से 18 माह हो गए संबंधित कर्मचारी जरुरी सामग्री स्वयं के बैग पर लेकर ड्यूटी कर रहे हैं। खासबात यह है कि पेटी की व्यवस्था पड़ोसी रेलवे जोन जबलपुर में लागू है, लेकिन बिलासपुर जोन में बंद कर देने से ड्राइवर और गार्ड को दिक्कतों का सामना करना पड़ है। इधर, पेटी की पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग कर्मचारी लगातार कर रहे हैं। इस पर रेलवे प्रबंधन का कहना है कि पेटी की जगह अब ट्राली बैग दिया जाएगा। इसके पीछे समय बचत का तर्क भी दिया जा रहा है, लेकिन कर्मचारियों को रेलवे का बदलाव रास नहीं आ रहा। बिलासपुर रेलवे मंडल अंतर्गत शहडोल के कर्मचारियों का कहना है कि जबलपुर जोन में व्यवस्था लागू है तो यहां भी पेटी व्यवस्था लागू किया जाए।
 

Tags:    

Similar News