100 सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय में डॉ प्रदीप कुमार ऑर्थो सर्जन लगवाया आरो प्लांट, गर्मी में मरीजों को मिलेगा शुद्ध पानी
आजमगढ़ 100 सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय में डॉ प्रदीप कुमार ऑर्थो सर्जन लगवाया आरो प्लांट, गर्मी में मरीजों को मिलेगा शुद्ध पानी
डिजिटल डेस्क, (अतरौलिया) आजमगढ़ । 100 सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय में डॉ प्रदीप कुमार ऑर्थो सर्जन की मदद से आरओ प्लांट स्थापित किया गया, जिससे अस्पताल परिसर में आए हुए मरीजों तथा उनके परिजनों को अब शुद्ध पेयजल मिलेगा। अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड तथा सोनोग्राफी जैसी सुविधाएं उपलब्ध है, जहां प्रतिदिन लोगों की भारी भीड़ लगती है, तथा शुद्ध पेयजल के लिए लोगों को बोतलबंद पानी बाहर से खरीदना पड़ता था, और लोगों को बार-बार अस्पताल से बाहर जाने आने में मुसीबतों का सामना करना पड़ता था, लोगो कि इन्हीं मुसीबतों को ना तो कोई जनप्रतिनिधि हल कर पाया, और ना ही कोई सामाजिक संगठन, ऐसे में अस्पताल के ऑर्थो सर्जन डॉक्टर प्रदीप कुमार ने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर केके झा को आरओ प्लांट प्रदान किया, जिसे मरीजों की जरूरतों के हिसाब से अस्पताल परिसर में लगाया गया, जहां लोगों को अब शुद्ध तथा ठंडा पेयजल मिलने लगा, वही इस नेक पहल की लोगों ने जमकर सराहना की है ।
ऐसे में ऑर्थो सर्जन डॉ प्रदीप कुमार ने मानवता की मिसाल पेश कर दरियादिली दिखाई और आरओ प्लांट लगाकर लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी राहत पहुंचाया, जिसकी लोगों में खूब चर्चा है। इस मौके पर स्वास्थ्य अधीक्षक समेत डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित रहे।