सरकारी योजनाओं से वंचित न रहें दिव्यांग- एड. जैस्वाल

रामटेक विधानसभा क्षेत्र सरकारी योजनाओं से वंचित न रहें दिव्यांग- एड. जैस्वाल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-03 09:11 GMT
सरकारी योजनाओं से वंचित न रहें दिव्यांग- एड. जैस्वाल

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. दिव्यांगों को मुख्य प्रवाह में शामिल करने की दिशा में सरकार की ओर से अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। रामटेक विधानसभा क्षेत्र में यदि एक भी दिव्यांग सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से वंचित रहता है तो वह उनकी कमी होगी।यह विचार विधायक अधि. आशीष जैस्वाल ने व्यक्त किया। पारशिवनी के ग्रामीण रुग्णालय में दिव्यांगत्व जांच शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में तहसील के सभी प्रवर्ग से कुल 648 दिव्यांगों की विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा जांच की गई। शिविर में विधायक अधि. आशीष जैस्वाल, जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे, उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलकिशोर फुटाने, चिकित्सा अधीक्षक गजानन धुर्वे, नगराध्यक्ष प्रतिभा कुंभलकर, समाज कल्याण अधिकारी किशोर भोयर, कन्हान की नगराध्यक्ष करुणा आष्टनकर, शिविर समन्वयक अभिजीत राऊत, जिला समन्वयक मंगेश पांडे आदि ने भेंट दी। शिविर में आने वाले सभी दिव्यांगों के लिए अल्पोहार तथा शरबत की व्यवस्था अधि. आशीष जैस्वाल की ओर से की गई। ज्ञात हो कि तहसील के दृष्टिहीन, कर्णबधिर, अस्थिजन्य, मनोविकलांग तथा दिव्यांग व्यक्तिों को जीवन के सभी क्षेत्रों में समान अवसर उपलब्ध हो, सभी दिव्यांगों को विविध सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इस उद्देश्य से अधि. जैस्वाल के नेतृत्व में पारशिवनी ग्रामीण रुग्णालय में शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर के सफल आयोजन के लिए शाला प्रमुख पंकज पांडे, पंस विशेषज्ञ विवेक झाड़े, तहसील आरोग्य अधिकारी प्रशांत वाघ, हर्षलता बुराडे, राजेश्री भावे, उपजिला प्रमुख वर्धराज पिल्ले, युवासेना तहसील प्रमुख राजेश गोमकाले, समाजसेवक गौरव पनवेलकर, पार्षद दीपक शिवरकर, विजय भुते, राहुल ढगे, रोशन पिंपरामुले, टीकाराम परतेती, कैलाश खंडार, सुत्तम मस्के सहित तहसील के सभी दिव्यांग शाला के शिक्षक, कर्मचारी व इंदिरा गांधी शासकीय रुग्णालय, नागपुर के वैद्यकीय डाॅक्टरों की टीम का सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News