डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर किया प्रश्नपत्रों के बंडलों का औचक निरीक्षण

भदोही डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर किया प्रश्नपत्रों के बंडलों का औचक निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-01 13:32 GMT
डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर किया प्रश्नपत्रों के बंडलों का औचक निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, भदोही। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद  द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से  संपन्न कराने को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने डबल लाक में रखे गए प्रश्नपत्रो के सील बंडलो का संयुक्त औचक निरीक्षण किया। 
इस अवसर पर डीएम व एसपी निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले विभूति नारायण राजकीय इंर कालेज ज्ञानपुर में पहुंचकर डबल लाक को खुलवाकर प्रश्नपत्र के बंडलो को चेक किया। उत्तर पुस्तिकाओं के रखने के लिए बने स्ट्रॉन्ग रूम का सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया। तदुपरन्त संयुक्त निरीक्षण के क्रम में जिला परिषद बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर, इंद्रावती इंटर कॉलेज गिरधरपुर, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज गोपीगंज, श्रीराम गर्ल्स इंटर कॉलेज छतमी, राधास्वामी धाम गोपीगंज  में पहुंचकर डबल लाक को खुलवाकर इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल के प्रश्नपत्र के बंडलो का विधिवत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूलो में प्रश्नपत्रो के बंडल सील व बंद पाए गए। निरीक्षणोपरान्त डीएम व एसपी द्वारा पुनः अपने सामने प्रश्नपत्र के बंडलो को डबल लाक के अलमारी में रखवाकर सील कराया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम में परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को भी देखा गया। उन्होने कहा कि सभी कक्ष के सीसीटीवी कैमरा पूर्णतया संचालित रहें तथा परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर गडबड़ी पाएं जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News