प्रभार पर जिले का राजस्व, कई पद खाली

दो एसडीएम सहित कई तहसीलदार के पद रिक्त प्रभार पर जिले का राजस्व, कई पद खाली

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-21 17:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क सिवनी। जिले का राजस्व विभाग प्रभार के भरोसे चल रहा है। कहीं एसडीएम का पद महीनों से खाली पड़ा हुआ है तो कहीं तहसीलदार नहीं हैं। अतिरिक्त प्रभार मिलने से अधिकारियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। इससे वे अपने मूल पदस्थापना स्थल का काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। इसका परिणाम आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। एसडीएम व तहसील कार्यालयों में सैकड़ों मामले निराकरण के इंतजार में अटके पड़े हैं और लोग चक्कर पर चक्कर काटने मजबूर हैं। आलम यह है कि जिला प्रशासन द्वारा भी इस संबंध में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। पदस्थापना के लिए भोपाल स्तर पर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। विधायकों को भी अपने क्षेत्र में लोगों की परेशानी व अफसरों के टोटे की जानकारी है, लेकिन उनके द्वारा भी पदस्थापना की मांग नहीं की जा रही है।
महीनों से रिक्त घंसौर एसडीएम का पद
घंसौर एसडीएम का पद महीनों से रिक्त पड़ा है। केवलारी एसडीएम अमित सिंह घंसौर का प्रभार भी संभाल रहे हैं। पिछले साल उन्हें यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन घंसौर में किसी एसडीएम की पदस्थापना नहीं किए जाने से श्री सिंह बार-बार घंसौर-केवलारी के बीच का लंबा फासला तय करने मजबूर हैं। इसी तरह कुरई एसडीएम का पद रिक्त पड़ा हुआ है। कलेक्टर द्वारा कुरई का अतिरिक्त प्रभार बरघाट एसडीएम एचके घोरमारे को दिया गया है।
नायब के भरोसे ये क्षेत्र  
केवलारी, धनौरा, बरघाट, कुरई, घंसौर व छपारा में तहसीलदार के पद रिक्त बताए जा रहे हैं। इन सभी जगह नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार का जिम्मा सौंपा गया है। पलारी व धूमा में तो नायब तहसीलदार के पद ही रिक्त पड़े हैं। आलम यह है कि जिले में 4 डिप्टी कलेक्टर व 2 संयुक्त कलेक्टर की पदस्थापना होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में दोनों संयुक्त कलेक्टर केवलारी व अतिरिक्त प्रभार घंसौर तथा बरघाट व अतिरिक्त प्रभार कुरई का देख रहे हैं।

Tags:    

Similar News