बैतूल: जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक आयोजित
बैतूल: जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल कलेक्टर श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में खरीफ 2021 एवं रबी 2021-22 के लिए फसल ऋणमान, पशुपालन एवं मत्स्य पालन ऋणमान निर्धारण हेतु बुधवार को जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की प्रमुख फसलें खरीफ फसलें सोयाबीन, धान, मूंगफल्ली, मक्का, ज्वार, तुअर, उड़द, मूंग, सूरजमुखी तथा रबी फसलें गेहूं सिंचित-असिंचित, चना, गन्ना, सरसों, मसूर एवं फल तथा सब्जी, मसाला एवं पुष्प फसलों के ऋणमान उन्नतशील कृषकों, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन/मत्स्य विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं बैंकर्स कोआर्डिनेटर्स से विचार-विमर्श उपरांत ऋणमान निर्धारित किये गये। इस दौरान जिला नाबार्ड अधिकारी श्री खालिद अंसारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीसीबी श्री आलोक यादव, जिला अग्रणी प्रबंधक (लीड बैंक) अधिकारी श्री सौम्य नवीत, उप संचालक कृषि श्री केपी भगत, कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूलबाजार से कृषि वैज्ञानिक श्री आरबी बारपेटे सहित बैंकर्स-कोआर्डिनेट्स उपस्थित रहे।