जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय की अध्यक्षता मे संम्पन्न हुई। बैठक के दौरान श्री मालवीय ने समिति के द्वारा किये जा रहे कार्यो के तहत बाल कल्याण समिति के कार्यो चाईल्ड लाईन के कार्यो विशेष किसोर पुलिस ईकाइ के साथ साथ समन्वय संबंधित विंदुओ के संबंध मे वृहद रूप से जानकारी प्राप्त करने के पश्चात यह सुझाव दिये कि जिले मे शिशु गृह एवं बाल गृह की स्थापना कराई जाये जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही किया जाये। समिति के संबंध में सम्मानित जिले के विधायक गणो को भी अवगत कराया जाये ताकि शिशु गृह एवं बाल गृह के साथ साथ अन्य आवष्यक पहलुओ हेतु उनका मार्ग दर्शन प्राप्त हो सके।बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवेश मिश्रा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, प्रभारी श्रम अधिकारी एन.के पाण्डेय, संरक्षण अधिकारी नीरज शर्मा, विधि एवं सह परीविक्षा अधिकारी कुमार वैभव गुप्ता, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सुरेश मणि तिवारी, सदस्य श्रीमती किरण जैन, डी.पी तिवारी एवं अवनीश द्विवेदी, कुमारी प्रतिक्षा चाईल्ड लाईन उपस्थित रहे।