रात में पत्नी से विवाद, सुबह पेड़ पर लटकती मिली पति की लाश

सतना रात में पत्नी से विवाद, सुबह पेड़ पर लटकती मिली पति की लाश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-07 06:38 GMT
रात में पत्नी से विवाद, सुबह पेड़ पर लटकती मिली पति की लाश

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत धवारी में 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश पेड़ पर फंदे से लटकते मिली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि भइयालाल पाठक पुत्र स्वर्गीय रामकृपाल, निवासी धनखेर थाना सिविल लाइन, अपनी दूसरी पत्नी कंचन और 2 बच्चों के साथ धवारी गली नम्बर-1 में किराये के मकान में रहते थे, वह सुबह खेती-बाड़ी के लिए गांव चले जाते और रात में सतना लौट आते थे। मंगलवार सुबह उनकी लाश घर के पास ही बने जर्जर मकान के अंदर लगे पेड़ पर गमछे के फंदे से लटकती मिली, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम कराया।

रात में दोनों पक्ष पहुंचे थे थाने

पुलिस के मुताबिक सोमवार रात को तकरीबन साढ़े 8 बजे भइयालाल पाठक, उनकी पहली पत्नी का बेटा रोहित 20 वर्ष, छोटा भाई कैलाश, दूसरी पत्नी कंचन और पुराने मकान मालिक राजेश चतुर्वेदी का बेटा अनुराग चतुर्वेदी उर्फ दीपू कोतवाली आए थे, जहां कंचन ने सौतेले बेटे और देवर पर उसके साथ अभद्रता तथा अनुराग के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई, तो वहीं रोहित व कैलाश ने अनुराग से अनैतिक संबंध रखने और अकेले में घर बुलाने का आरोप लगा दिया। यह भी बताया कि दोनों लोग किसी काम से धवारी आए थे, जहां अनुराग घर में मिला, तब उन्होंने फोन कर भइयालाल को गांव से बुलाया था। कई घंटों तक थाने में बहसबाजी के बाद सभी लोग वापस लौट गए।

दूसरी पत्नी और उसके परिचित पर आरोप

अगले दिन भइयालाल पाठक की लाश फंदे पर लटकती मिलने के बाद बेटे ने सौतेली मां पर तथाकथित प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर लाश को पेड़ में लटकाने का आरोप लगाया, साथ ही यह भी कहा कि कई वर्ष पहले गंभीर सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उनका एक पैर ठीक से काम नहीं करता था और वह पेड़ या सीढिय़ों में नहीं चढ़ पाते थे। इन आरोपों के बाद पुलिस ने दूसरी पत्नी को हिरासत में ले लिया, मगर अनुराग अपने घर पर नहीं मिला, उसकी सरगर्मी से तलाश चल रही है। गौरतलब है कि लगभग 15 साल पहले पहली पत्नी की मौत के बाद भइयालाल ने कंचन से शादी की थी, जिससे 1 बेटा और 1 बेटी है। पहली पत्नी से 4 बेटियां और 1 बेटा है, जिनमें से तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
 

Tags:    

Similar News