श्योपुर: कोरोना को मात देकर 05 मरीज हुए डिस्चार्ज
श्योपुर: कोरोना को मात देकर 05 मरीज हुए डिस्चार्ज
डिजिटल डेस्क, श्योपुर। श्योपुर जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजो की बीमारी को रिकवर करने के दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासो के अंतर्गत कोविड सेंटर के आईसोलेट वार्ड में भर्ती श्योपुर के 04 एवं बडौदा का 01 कुल 05 मरीज मरीज कोरोना को मात देकर आज डिस्चार्ज कर दिये गये है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा डिस्चार्ज किये गये मरीजो को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आईसोलेट वार्ड में निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही उनको सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल के माध्यम से व्यवस्थित तरीके से उपचार कराया। कोविड सेंटर के वार्ड में भर्ती श्योपुर के मरीज श्रीमती कमला बाई पत्नी श्री प्रहलाद आयु 46 वर्ष, श्री किशन दुबे पुत्र श्री राजेन्द्र आयु 30 वर्ष, काजल आदिवासी पुत्री श्री बाबूलाल आयु 13 वर्ष, श्रीमती रामपती बाई पत्नी श्री बाबूलाल आदिवासी आयु 32 वर्ष एवं बडौदा की मरीज श्रीमती संकुतला पत्नी श्री रामशंकर आयु 60 वर्ष नेकोरोना को मात दे दी है। साथ ही उनको अस्पताल प्रबंधन ने उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की।