शिवपुरी: दलहन निदेशालय के डायरेक्टर ने किया कृषि फसलों का अवलोकन एवं भ्रमण

शिवपुरी: दलहन निदेशालय के डायरेक्टर ने किया कृषि फसलों का अवलोकन एवं भ्रमण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-24 09:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी दलहन निदेशालय के डायरेक्टर डॉ ए.के.तिवारी द्वारा गत दिवस जिले का भ्रमण किया गया। डॉ. तिवारी द्वारा संबंधित अधिकारियों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-दलहन, गेहूं, पोषक तत्व, तिलहन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन-‘‘आत्मा’’ परियोजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, टरफा आदि की प्रगति पर चर्चा कर जानकारी ली। साथ ही दलहनी फसलों को बढावा देने एवं उत्पादकता को बढाने हेतु सुझाव दिये। इस अवसर पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप सचालक श्री.यू.एस.तोमर, सहायक संचालक श्री नरेश कुमार मीणा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सुनीलदत्त कटारे एवं क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री डी.आर.जाटव सहित कृषकगण उपस्थित थे। डॉ. तिवारी द्वारा कृषक उत्पादक संगठन की स्ट्रेथिनिंग एवं वेल्यू एडीशन को बढावा देने पर जोर दिया गया। भ्रमण के दौरान विकासखण्ड बदरवास के ग्राम बरखेडा के कृषक श्री कल्याण सिंह जाटव पुत्र श्री सुखलाल जाटव के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजनान्तर्गत आयोजित चना कलस्टर प्रदर्शन का अवलोकन किया गया। डाॅ.तिवारी ने कृषकों से चर्चा के दौरान कम लागत में अधिक उत्पादन करने हेतु तकनीकी पर जानकारी दी।

Similar News