श्योपुर: राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को मनाने हेतु निर्देश जारी सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी मनोनीत

श्योपुर: राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को मनाने हेतु निर्देश जारी सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी मनोनीत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-29 08:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने राज्य शासन के निर्देशानुसार स्व. सरदार वलभ भाई पटेल के जन्म अवसर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्टूबर 2020 को मनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है। जारी निर्देशो में कहा है कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश में एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने हेतु शपथ ग्रहण एवं सायंकाल पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलो द्वारा मार्चपास्ट आयोजित किये जाने के साथ-साथ कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओ की उपस्थिति, वेवकास्टिंग भी सुनिश्चित की जावे। राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के प्रभारी एवं सफल क्रियान्वयन हेतु सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुल्क मो.न. 9425062969 को नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया है। संपूर्ण कार्यक्रम आयोजन में कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन सुनिश्चित किया जावे।

Similar News