धमतरी : धमतरी ब्लॉक में चलाया जा रहा परिवर्तन कार्यक्रम ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा एच.आर.डी.पी. के तहत

धमतरी : धमतरी ब्लॉक में चलाया जा रहा परिवर्तन कार्यक्रम ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा एच.आर.डी.पी. के तहत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-05 10:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धमतरी। 05 नवम्बर 2020 ग्रामीण विकास ट्रस्ट (जीवीटी), कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) द्वारा स्थापित की गई संस्था है, जिसमें गरीब और सीमांत समुदायों की आजीविका में सुधार लाने का कार्य किया जाता है। इसके तहत जिले के धमतरी ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में मानव संसाधन विकास योजना (एचआरडीपी) के परिवर्तन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम भोथली, दर्री, सारंगपुरी, अछोटा एवं भोयना में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बटन मशरूम उत्पादन का कार्य किया जाएगा। इसके प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र धमतरी के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.एस.एस.चन्द्रवंशी एवं कृषि विशेषज्ञ श्री प्रेमलाल साहू द्वारा ग्राम भोथली, सारंगपुरी एवं दर्री में बटन मशरूम कंपोस्ट बनाने के लिए परामर्श दिया गया। इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से बनाए गए जाम के बगीचे का भी भ्रमण किया गया। साथ ही उपज बढ़ाने के लिए उचित समझाईश भी दी गई। इस दौरान ग्राम विकास ट्रस्ट धमतरी से श्री एस.के.प्रधान, श्री देवेन्द्र पटेल, श्री पवन कुमार शर्मा और श्री भिलेश्वर यादव मौजूद रहे।

Similar News