धमतरी : राशनकार्डधारियों की जांच करवा अभिमत सहित सूची 30 सितम्बर तक मंगाई गई

धमतरी : राशनकार्डधारियों की जांच करवा अभिमत सहित सूची 30 सितम्बर तक मंगाई गई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-29 10:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धमतरी। 29 सितंबर 2020 शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में किसान पंजीयन में प्राप्त किए गए किसानों के आधार नंबर तथा राशनकार्ड डेटाबेस में राशनकार्डधारी सदस्यों के आधार नंबर मिलान से स्पष्ट हुआ है कि भूमिहीन कृषि मजदूर/सीमांत कृषक तथा लघु कृषक के आधार पर जारी प्राथमिकता राशनकार्डधारियों द्वारा समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हेतु निर्धारित पात्रता से अधिक भूमि रकबा का पंजीयन कराया गया तथा धान विक्रय किया गया है। ऐसे राशनकार्डधारियों के परीक्षण के लिए जांच दल गठित किया गया है। साथ ही विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी संबंधित तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। इसी तरह प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तरीय जांच दल के प्रभारी संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं दल के सदस्य पंचायत सचिव और रोजगार सहायक होंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने निर्देशित किया है कि नोडल अधिकारी द्वारा विकासखण्ड की सभी ग्राम पंचायतों के लिए नामजद दल का गठन कर सूची जिला खाद्य कार्यालय को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराई जाए। जांच के लिए कार्डधारियों की सूची सहायक खाद्य अधिकारी/खाद्य निरीक्षक के माध्यम से नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। इसी तरह दिए गए निर्देशानुसार राशनकार्डधारियों की शीघ्र जांच करवाकर अभिमत सहित सूची कलेक्टोरेट कार्यालय को 30 सितंबर तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

Similar News