धमतरी : राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक
धमतरी : राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक
डिजिटल डेस्क, धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान एवं आयोग के सचिव श्री एमएम उइके ने आज अपराह्न जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों में संचालित अनुसूचित जनजाति वर्ग की कल्याणकारी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर तीन बजे आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती दीवान ने विभागवार प्रकरणों की समीक्षा की, जिसमें कृषि, उद्यानिकी, मछलीपालन, पशुपालन, श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य, आदिवासी विकास, राजस्व, खनिज, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खादी ग्रामोद्योग, रोजगार, स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अंत्यावसायी सहित विभिन्न विभाग शामिल थे। उन्होंने शासन की मंशानुरूप अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने तथा विभागीय कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर डीएफओ श्रीमती सतोविशा समाजदार, अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।