धमतरी : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया योजनाओं का शुभारम्भ

धमतरी : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया योजनाओं का शुभारम्भ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-02 09:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धमतरी। जिले के जनप्रतिनिधि व अधिकारी हुए वी.सी. में शामिल धमतरी, 01 नवम्बर 2020 छत्तीसगढ़ राज्य के 20वें स्थापना दिवस के अवसर आज प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत तीसरी किश्त की राशि प्रदेश के किसानों के खातों में अंतरण किया गया, साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के शुभारम्भ सहित विभिन्न प्रकार की सौगातें प्रदेश की जनता को दी र्गइं। कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए राज्योत्सव-2020 का वर्चुअल शुभारम्भ दो चरणों में किया गया। पहले चरण में दोपहर 12 से एक बजे के मध्य मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का उद्बोधन, तत्पश्चात् राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किश्त का अंतरण, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारम्भ तथा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल युनिट (मोबाइल हॉस्पिटल सह लैबोरेटरी) का उद्घाटन किया गया। इसी प्रकार दूसरे चरण में दोपहर डेढ़ बजे से राज्य अलंकरण सम्मान समारोह में चयनित 30 विभूतियों एवं संस्थाओं के नामों का वाचन, राम वनगमन पथ टुरिज्म सर्किट का शिलान्यास तथा फोर्टिफाइड राइस वितरण योजना का शुभारम्भ किया गया। वहीं प्रदेश भर के 8226 शिक्षकों का संविलयन राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया। इस दौरान जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘छत्तीसगढ़ विचार माला‘ नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। राज्योत्सव-2020 का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ, जिसमें जिले से नगरपालिक निगम के महापौर श्री विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी सहित कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य, एस.पी. श्री बी.पी. राजभानू, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी व नगर निगम के आयुक्त श्री आशीष टिकरिहा स्वान कक्ष में उपस्थित रहे।

Similar News