धमतरी : चित्रकला में अंकिता, देवांशु तो स्लोगन प्रतियोगिता में पूर्वा, ईशकुमार अव्वल रहे
धमतरी : चित्रकला में अंकिता, देवांशु तो स्लोगन प्रतियोगिता में पूर्वा, ईशकुमार अव्वल रहे
डिजिटल डेस्क, धमतरी। क्रेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर आधारित चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। प्रभारी अधिकारी क्रेडा ने बताया कि भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बी.ई.ई.) एवं विद्युत मंत्रालय एवं क्रेडा रायपुर के निर्देश पर जिला स्तरीय ’’ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता‘‘ विषय पर आॅनलाइन चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्रेष्ठ चित्रकारी एवं स्लोगन लिखने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के तौर पर नकद राशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुप में किया गया। ग्रुप ‘ए‘ में कक्षा 5वीं से 8वीं एवं ग्रुप ‘बी‘ में कक्षा 9वीं, से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों को क्रमशः प्रथम पांच हजार रूपए, द्वितीय को तीन हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को दो हजार रूपए प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए गए तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसी प्रकार स्लोगन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को तीन हजार रूपए, द्वितीय को दो हजार तथा तृतीय विजेता को एक हजार रूपए के साथ-साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रभारी अधिकारी क्रेडा ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप ए में दिल्ली पब्लिक स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा कु. अंकिता जैन प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि कु. अहर्निश सौम्य, केन्द्रीय विद्यालय कुरूद कक्षा-7वीं द्वितीय तथा श्री इशवीर सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल कक्षा-7वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप बी में श्री देवांशु गुप्ता, मेनोनाइट अंग्रेजी स्कूल धमतरी कक्षा-12वीं ने प्रथम, श्री अंजनेय पवार, दिल्ली पब्लिक स्कूल धमतरी, कक्षा-10वीं ने द्वितीय तथा कु. डाॅली सोनकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, गोकुलपुर वार्ड धमतरी, कक्षा-12वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता ग्रुप ए में कु. पूर्वा साहू, जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद, कक्षा-8वीं ने प्रथम, श्री हर्षित मंडावी, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल कक्षा-6वीं ने द्वितीय व कु. नरगिस कोसले केन्द्रीय विद्यालय, कक्षा-6वीं ने तृतीय स्थान अर्जित किया, जबकि स्लोगन प्रतियोगिता ग्रुप बी में श्री ईशकुमार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, गोकुलपुर वार्ड धमतरी, कक्षा-12वीं ने प्रथम, श्री देवांशु गुप्ता मेनोनाइट अंग्रेजी स्कूल धमतरी कक्षा-12वीं ने द्वितीय और कु. द्रौपती देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरमुड़िया, कक्षा-11वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रजनी नेल्सन एवं क्रेडा जिला प्रभारी श्री कमलनारायण पुरेना के द्वारा प्रदान किया गया।